CG CIVIC ELECTIONS : कल होगा मतदान, इन दस्तावेजों से डाल सकेंगे वोट, महापौर के लिए सफेद, पार्षद के लिए गुलाबी बटन
![](https://khabarchalisa.com/wp-content/uploads/2025/02/chhattisgarh-civic-and-panchayat-750x400.webp)
CG CIVIC ELECTIONS: Voting will be held tomorrow, you will be able to vote with these documents, white button for mayor, pink button for councilor.
रायपुर। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए 11 फरवरी को मतदान होगा। इस चुनाव में मतदाता इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) के जरिए एक साथ महापौर/अध्यक्ष और पार्षद पद के लिए वोट डाल सकेंगे। मतदान सुबह 8:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक होगा।
वोटिंग प्रक्रिया और EVM की व्यवस्था
मतदाता वोट डालने के लिए आधार कार्ड समेत 18 अन्य मान्य पहचान दस्तावेजों का उपयोग कर सकेंगे। EVM में महापौर पद के उम्मीदवारों के नाम सफेद पट्टी और पार्षद उम्मीदवारों के नाम गुलाबी पट्टी पर लिखे होंगे।
10 नगर निगमों में मतदान
प्रदेश के 10 नगर निगमों, 49 नगर पालिका परिषदों और 114 नगर पंचायतों में चुनाव संपन्न होंगे। 15 फरवरी को मतगणना के बाद नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे। जिन 10 नगर निगमों में मतदान होगा, वे इस प्रकार हैं:
जगदलपुर
दुर्ग
राजनांदगांव
धमतरी
रायपुर
बिलासपुर
रायगढ़
कोरबा
अंबिकापुर
चिरमिरी
रायपुर जिले में 11 लाख से ज्यादा मतदाता
रायपुर जिले में कुल 11,68,373 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। वहीं, त्रिस्तरीय पंचायत मतदान के लिए 7,16,277 मतदाता वोट डालेंगे। रायपुर जिले में नगरीय निकायों के लिए 1290 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 1221 मूल मतदान केंद्र और 69 सहायक मतदान केंद्र शामिल हैं।
ऑनलाइन वोटर पर्ची डाउनलोड की सुविधा
छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के SEC-ER सॉफ्टवेयर से ऑनलाइन जनरेटेड मतदाता पहचान पर्ची डाउनलोड की जा सकती है। इसके लिए cgsec.gov.in वेबसाइट पर जाकर VOTER SEARCH & PRINT- URBAN और VOTER SEARCH & PRINT- RURAL विकल्पों का उपयोग किया जा सकता है।
33 पार्षद निर्विरोध निर्वाचित
इस चुनाव में 33 वार्डों में पार्षद पहले ही निर्विरोध चुने जा चुके हैं। प्रमुख निर्विरोध पार्षद इस प्रकार हैं:
बिलासपुर नगर निगम वार्ड 13: रमेश पटेल
कोरबा नगर निगम वार्ड 18: नरेन्द्र कुमार देवांगन
दुर्ग नगर निगम वार्ड 21: विद्यावती सिंह
रायगढ़ नगर निगम वार्ड 18: पूनम दिबेश सोलंकी
रायगढ़ नगर निगम वार्ड 45: नारायण पटेल
लोरमी नगर पालिका वार्ड 10: धारनी पुरुषोत्तम राठौर
लोरमी नगर पालिका वार्ड 17: भीखम शिवशंकर यादव
दीपका नगर पालिका वार्ड 8: आलोक परेडा
कटघोरा नगर पालिका वार्ड 13: शिवमती पटेल (नीतू)
सरायपाली नगर पालिका वार्ड 5: रोहित प्रधान
सरायपाली नगर पालिका वार्ड 13: गंगाराम पटेल
बसना की नगर पंचायत अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित
नगर पंचायत बसना से डॉ. खुशबू अभिषेक अग्रवाल अध्यक्ष पद के लिए निर्विरोध चुनी गई हैं।
भाजपा नेताओं का निर्विरोध निर्वाचन
सक्ती जिले के नगर पंचायत नया बाराद्वार से जितेश शर्मा (अन्नपूर्णा), डभरा से राधा देवी टंडन और जयशंकर पटेल, बिलाईगढ़ से घनश्याम कहार, मुकेश जायसवाल उर्फ लालू और सौभाग्य शरण सिंह निर्विरोध पार्षद चुने गए हैं। ये सभी भाजपा से जुड़े नेता हैं।
छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, अब सभी की नजरें 11 फरवरी के मतदान और 15 फरवरी को आने वाले नतीजों पर टिकी हैं।