CG CABINET EXPANSION : The stir for cabinet expansion intensifies, queue of leaders at Raj Bhavan, reached Purandar…
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजनीति इस समय मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलों के बीच सरगर्म है। लंबे समय से कैबिनेट विस्तार की चर्चा चल रही है और राजभवन में नेताओं की लगातार आवाजाही ने इन अटकलों को और हवा दे दी है।
सोमवार को रायपुर उत्तर के विधायक पुरंदर मिश्रा राज्यपाल रमेन डेका से शिष्टाचार मुलाकात के लिए राजभवन पहुंचे। मुलाकात के दौरान कई विषयों पर चर्चा हुई, लेकिन इसके एजेंडें को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया।
इसी दिन बिलासपुर विधायक और पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने भी राज्यपाल से करीब एक घंटे तक मुलाकात की। लगातार हो रही इन मुलाकातों ने राजनीतिक हलकों में चर्चा तेज कर दी है कि मंत्रिमंडल विस्तार अब बहुत नजदीक है।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सरकार के गठन के बाद से ही मंत्रिमंडल विस्तार का सवाल उठा है। सूत्रों के मुताबिक, जल्द ही नए चेहरों के शामिल होने की संभावना है। राज्य में वरिष्ठ और युवा दोनों नेताओं को मंत्रिमंडल में जगह देने की चर्चा भी है, ताकि राजनीतिक संतुलन कायम रहे।
राजभवन में लगातार हो रही ये मुलाकातें राजनीतिक संकेत देती दिख रही हैं। अभी यह साफ नहीं है कि पुरंदर मिश्रा की मुलाकात सिर्फ शिष्टाचार थी या इसके पीछे कोई बड़ा राजनीतिक संदेश है। लेकिन इतना तय है कि छत्तीसगढ़ की राजनीति में हलचल बढ़ गई है और मंत्रिमंडल विस्तार की सुगबुगाहट तेज हो चुकी है।
