CG CABINET EXPANSION : रमन सिंह रातों-रात दिल्ली रवाना, पीएम से मुलाकात तय

CG CABINET EXPANSION : Raman Singh left for Delhi overnight, meeting with PM fixed
रायपुर। मंत्रिमंडल विस्तार की तैयारियों और उलझनों के बीच विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह देर रात दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। विधानसभा अध्यक्ष से जुड़े करीबी सूत्रों ने एनपीजी न्यूज को बताया कि रमन सिंह की कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात होगी। पीएम कार्यालय से फर्स्ट हाफ का समय मिल चुका है। इस मुलाकात में नई रायपुर में बने विधानसभा भवन के लोकार्पण का औपचारिक प्रस्ताव रखा जाएगा।
सूत्रों के मुताबिक, रमन सिंह अगर समय निकाल पाए तो केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात कर सकते हैं। दरअसल, मई में दिल्ली दौरे के दौरान रमन सिंह ने पीएम मोदी को राज्योत्सव के मौके पर विधानसभा भवन का लोकार्पण मुख्य अतिथि के रूप में कराने का आमंत्रण दिया था। अब चूंकि राज्योत्सव में समय कम है, इसलिए उन्होंने तारीख सुनिश्चित करने के उद्देश्य से रात में ही दिल्ली रवाना होने का फैसला किया। विधानसभा भवन का लोकार्पण एक नवंबर को किया जाना है।
इसी बीच, मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चाओं के बीच विधायक अमर अग्रवाल और पुरंदर मिश्रा ने शाम को राज्यपाल रमेन डेका से मुलाकात की। बताया जा रहा है कि दोनों मंत्री पद के दावेदार हैं। वहीं आरंग विधायक खुशवंत साहेब और अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल भी मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मिले।
हालांकि, अभी तक मंत्रिमंडल विस्तार पर कोई अंतिम फैसला नहीं हुआ है। पार्टी सूत्रों के अनुसार, आज रात या कल दोपहर से पहले इस पर फैसला हो सकता है। अगर नाम तय हो गया तो शपथ ग्रहण 20 अगस्त को राजभवन में आयोजित किया जा सकता है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 21 अगस्त से जापान प्रवास पर होंगे, इसलिए 19 और 20 अगस्त का समय बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
राजभवन में शपथ ग्रहण की तैयारियां लगभग पूरी हैं। दरबार हॉल में कुर्सियों की व्यवस्था, आमंत्रण कार्ड और जलपान का इंतजाम पहले से तय है। अगर मंत्रियों के नाम कल तक पक्के हो जाते हैं तो 20 अगस्त को दोपहर या शाम तक समारोह आयोजित किया जा सकता है।