CG BUS FIRE: राजधानी के बस स्टैंड की 5 बसों में लगी आग, मचा हड़कंप

Date:

CG BUS FIRE: रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के भाठागांव स्थित अंतरराज्यीय बस टर्मिनल (ISBT) में मंगलवार देर रात अप्रिय घटना हुई. (CG News) बस स्टैंड की पार्किंग में खड़ी 5 बसें आग लगने के बाद जलकर खाक हो गई. घटना को लेकर बस संचालकों में हड़कंप मच गया है. शरारती तत्वों पर आग लगाने की आशंका जताई जा रही है.

जानकारी के मुताबिक, घटना मंगलवार की देर रात की है. पार्किंग में खड़ी बसों में अचानक आग भड़क उठी, जिसकी चपेट में 5 बसें आ गई. मौके पर मौजूद लोगों ने घटना का वीडियो अपने मोबाइल में बना लिया. इसमें बसें आग की चपेट में नजर आ रहीं हैं. सूचना के बाद दमकल की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हालांकि तब तक गाड़ियां पूरी तरह से खाक हो गई थी. फिलहाल आग लगने का कारण सामने नहीं आया है, लेकिन शरारती तत्वों द्वारा आग लगाए जाने की आशंका जताई जा रही है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

CG JAITKHAM ATTACK : जैतखाम पर हमला !

CG JAITKHAM ATTACK : Attack on Jaitkham! दुर्ग। दुर्ग जिले...

RAIPUR FOREIGN GIRLS DETAINED : विदेशी युवतियां डिटेंशन में …

RAIPUR FOREIGN GIRLS DETAINED : Foreign girls in detention... रायपुर....