CG Breking: आरक्षण में कटौती को लेकर भाजपा आदिवासी मोर्चा के एलान, चक्का जाम कर जताया जाएगा विरोध
रायपुर: आदिवासी नेताओ की pc
नन्द कुमार साय, विकास मरकाम और केदार कश्यप की pc
आरक्षण में कटौती को लेकर भाजपा आदिवासी मोर्चा के एलान
नंद कुमार साय का आरोप आदिवासी समाज का आरक्षण में 12% कई कटौती की गई है
इस कटौती के खिलाफ 8 अक्टूबर को सड़क जाम किया जाएगा
काँग्रेस के आदिवासी नेताओ से किया जाएगा सवाल आज क्यों चुप है
सरकार के साथ जो नेता है वो साफ करें कि उनका क्या रुख है
सरकार से अध्यादेश जारी कर आरक्षण बढाने की मांग
आदिवासी संभागों में हॉगा प्रदर्शन
चक्का जाम कर जताया जाएगा विरोध
स्थानीय भर्ती को रोका जा रहा है
बस्तर सरगुजा और दुर्ग संभाग में होगा चक्का जाम
ग्राम सभा मे प्रस्ताव पास कर आरक्षण में कटौती को यथावत रखने की की जाएगी मांग
13 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक विधेयको के निवास का होगा घेराव:- केदार कश्यप
दीपावली के बाद सभी ब्लाक मुख्यालय में मोटरसाइकिल रैली निकाली जाएगी
जनजाति समुदाय के नेतागण एसडीएम कार्यालय को एवं मुख्यमंत्री के नाम से ज्ञापन सौपेंगे
भाजपा st मोर्चा की बैठक में बनी कार्ययोजना :- केदार कश्यप