CG BREAKING : स्कूलों में कल से लौटेगी रौनक, राज्य शिक्षा विभाग प्रबंधन को सभी जरूरी तैयारी पूरा करने दिए निर्देश

CG BREAKING: Vigor will return to schools from tomorrow, instructions given to State Education Department management to complete all necessary preparations
रायपुर। छत्तीसगढ़ में सभी स्कूल कल से पुनः खुलने जा रहे हैं। राज्य सरकार ने भीषण गर्मी के कारण स्कूलों की गर्मी की छुट्टियों को 25 जून तक बढ़ा दिया था। छात्र और शिक्षक अब स्कूलों में नियमित कक्षाएं फिर से शुरू करेंगे।
राज्य शिक्षा विभाग ने स्कूल प्रबंधन से सभी आवश्यक तैयारियाँ पूरी करने के निर्देश दिए हैं। सभी स्कूलों को पर्याप्त पेयजल की व्यवस्था करने और कक्षाओं को ठंडा रखने के लिए आवश्यक कदम उठाने को कहा गया है।
स्कूलों के खुलने के साथ ही, राज्य के विभिन्न जिलों में शिक्षा का नियमित क्रम फिर से बहाल हो जाएगा। सरकार ने सभी छात्रों और अभिभावकों से अपील की है कि वे बच्चों को समय पर स्कूल भेजें और उन्हें स्कूल के निर्देशों का पालन करने के लिए प्रेरित करें।