Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : हार के बाद टीएस सिंहदेव का पहला भावुक करने वाला ट्वीट ..

CG BREAKING: TS Singhdev’s first emotional tweet after the defeat..

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के 90 विधानसभा सीटों में प्रचंड बहुमत के साथ भाजपा की वापसी हुई है. सत्तारूढ़ पार्टी कांग्रेस के किले को भाजपा ने धवस्त कर दिया है. प्रदेश में भाजपा 54 सीटों में जीत कर सरकार बनाने जा रही है. वहीं कांग्रेस के खाते में 35 और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के खाते में एक सीट आई है. चुनाव के परिणाम आने के बाद राज्य में सियासी हलचल तेज हो गई है. इस बीच हाईप्रोफाइल सीट से हार के बाद डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने ट्वीट कर कहा कि जनता का जनादेश विनम्रता से स्वीकार करते हैं. आपके हक़ की आवाज़ उठाने के लिए हमेशा की तरह आगे भी समर्पित रहूंगा.

टीएस सिंहदेव ने अपने ट्विटर पर ट्वीट कर लिखा है, छत्तीसगढ़ और अंबिकापुर की जनता का जनादेश विनम्रता से स्वीकार करते हैं. विचारधारा, परिवर्तन और प्रगति का यह संघर्ष निरंतर चलता रहेगा. अंबिकापुर वासियों के साथ रिश्ता अटूट है, आपके स्नेह के लिए सदैव धन्यवाद. आपके हक़ की आवाज़ उठाने के लिए हमेशा की तरह आगे भी समर्पित रहूंगा.

advt_001_feb2025
advt1_jan2025
Share This: