CG BREAKING: There is a possibility of huge changes in the Congress organization, the CM told the media about the 2023 strategy ..
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली दौरे से वापस लौट आए हैं। वहीं दिल्ली दौरे को लेकर हुए हरेक चर्चा की उन्होंने मीडिया से जिक्र किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष से उनकी मुलाकात हुई। राष्ट्रीय महाधिवेशन के बाद पहली बार चर्चा हुई। साथ ही संगठन को लेकर भी चर्चा हुई। वहीं आने वाले दिनों में कई बदलाव होंगे।
भाजपा केवल धर्म के नाम पर वोट ले सकती हैं – सीएम बघेल
भाजपा द्वारा कांग्रेस को रावण की सेना कहने पर बघेल ने कहा कि बीजेपी के पास कोई मुद्दा है नहीं, या तो धर्मांतरण करेंगे या दंगा फैलाएंगे। 15 साल में छत्तीसगढ़ का भट्ठा बैठाया। मां कौशल्या के मंदिर का जीर्णोद्धार तक नहीं कर पाए। ये केवल धर्म के नाम पर वोट ले सकते हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात पर सीएम बघेल ने कहा कि 12 साल के नए हितग्राहियों को कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है। इसीलिए जनगणना करने की बात हुई है। कोयले की रायल्टी की मांग भी की गई है। साथ ही मेट्रो रेल को लेकर विधानसभा में हमने घोषणा की है और भारत सरकार से भी हमने कहा की मदद मिल जाए। G- 20 को लेकर सितंबर में छत्तीसगढ़ में बैठक होगी। इसके साथ ही सीएम ने प्रधानमंत्री द्वारा किए गए होली की तारीफ को भी मुस्कुराते हुए जाहिर की।
बता दें कि शुक्रवार को सीएम बघेल ने पीएम मोदी से दिल्ली में मुलाकात की थी। जहां सीएम बघेल ने जनगणना जल्द कराने, जीएसटी क्षतिपूर्ति, कोल रायल्टी सहित विभिन्न लंबित मांगों पर प्रधानमंत्री से चर्चा की। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में जी-20 समूह की होने वाली बैठक की कार्ययोजना पर भी चर्चा की। सीएम ने प्रधानमंत्री से नवा रायपुर से दुर्ग के लिए शुरू किए जाने वाले लाइट मेट्रो सर्विस के लिए सहयोग भी मांगा है। मुख्यमंत्री बघेल ने पीए मोदी को राजकीय पशु वनभैंसे का प्रतीक चिन्ह भेंट किया था।

