CG BREAKING: The kingpin of the ‘Mr. Mint Crypto’ gang, which defrauded billions, has been arrested.
नई दिल्ली। मुंबई पुलिस ने छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से अरबों रुपए की ठगी करने वाले मिस्टर मिंट क्रिप्टो करेंसी घोटाले के मास्टरमाइंड बलविंदर सिंह छाबड़ा उर्फ बल्ली को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसे उसके घर से पकड़ा।
मिली जानकारी के अनुसार, इस मामले में जुलाई 2025 में ठाणे थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी, जिसमें बलविंदर के साथ अन्य संचालकों के नाम भी शामिल हैं। इससे पहले पुलिस ने रायपुर से प्रमोद साहू और राहुल भदौरिया को भी गिरफ्तार किया था।
फर्जी क्रिप्टो टोकन से ठगे निवेशक –
जांच में सामने आया है कि आरोपियों ने फर्जी क्रिप्टो करेंसी टोकन और नकली एक्सचेंज बनाए थे। कंपनी ने सेबी और आरबीआई के नाम पर जाली दस्तावेज तैयार कर निवेशकों को ऊंचे मुनाफे का लालच दिया। देशभर में हजारों लोग इस फर्जीवाड़े का शिकार बने हैं।
पुलिस अब गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है।
