Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : ट्रांसफर नीति निर्धारित करेगी 5 मंत्रियों की टीम, मानसून सत्र के तुरंत बाद होगी मीटिंग

Team of 5 ministers will decide the transfer policy, meeting will be held soon after the monsoon session

रायपुर। छत्तीसगढ़ में ट्रांसफर पर बैन को हटाने का फैसला सरकार ने ले लिया है। कैबिनेट में लंबी चर्चा हुई, जिसके बाद कैबिनेट ने ट्रांसफर पर बैन हटाने को लेकर एक उप समिति बनाने का फैसला लिया। मंत्रिमंडलीय उप समिति ट्रांसफर की नीति निर्धारित करेगी।

जानकारी के मुताबिक इस समिति की पहली बैठक इसी महीने मानसून सत्र के तुरंत बाद होगी। जीएडी ने इसे लेकर आदेश जारी कर दिया है। उपसमिति में 5 मंत्री होंगे. गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू उपसमिति की अध्यक्षता करेंगे, वहीं समिति के सदस्य के रूप में मोहम्मद अकबर, डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, डॉ. शिव कुमार डहरिया और अनिला भेंडिया को भी शामिल किया गया है।

advt_01dec2024
carshringar
Share This: