Trending Nowशहर एवं राज्य

CG CORONA UPDATE : छत्तीसगढ़ में आज मिले 453 नए कोविड मरीज, रोजाना बढ़ रहे एक्टिव केस

453 new covid patients found in Chhattisgarh today, active cases increasing daily

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना तेजी से पांव पसार रहा है। हर रोज नए मामलों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। शुक्रवार को छग स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन में 453 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई है। आज 282 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर 3.42 प्रतिशत हो गई है। प्रदेश में अब एक्टिव केस की संख्या 2389 है।

प्रदेश में आज 13,231 लोगों की कोरोना जांच की गई, जिसमें 25 जिलों से 453 संक्रमित पाए गए। सबसे ज्यादा दुर्ग में 88, रायपुर में 61 मरीज, राजनांदगांव में 55, कोरबा में 34, बेमेतरा में 28 मरीज पाए गए। इसके अलावा बालोद 24, बिलासपुर में 22, सरगुजा में 18, जांजगीर-चांपा में 16 और बलौदाबाजार में 15 मरीज पाए गए हैं।

देखें जिलेवार आकड़ें –

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: