Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : इंजेक्शन लगाने के बाद शिक्षिका की मौत

CG BREAKING: Teacher dies after injection

बलरामपुर। बलरामपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक शिक्षिका की पेन किलर इंजेक्शन लगाने के बाद मौत हो गई। मामला बलरामपुर के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम भैरवपुर का है, जहां 40 वर्षीय गायत्री मिंज नामक शिक्षिका पाइल्स बीमारी से पीड़ित थीं।

गायत्री अपने पति लवकुश राम के साथ बुधवार को ग्राम बचवार स्थित एक मेडिकल स्टोर में पहुंची, जहां उन्होंने संचालक को अपनी परेशानी बताई। संचालक ने उन्हें बताया कि उनके पास इसका इलाज है और इंजेक्शन लगाना पड़ेगा।

गायत्री और उनके पति उपचार के लिए तैयार हो गए, लेकिन कुछ ही देर बाद गायत्री की तबीयत बिगड़ गई और वह बेहोश हो गई। परिजन उन्हें अंबिकापुर ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।

इस मामले के सामने आने के बाद प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मेडिकल दुकान को सील कर दिया है और मामले की जांच जारी है।

Share This: