CG BREAKING : एथेनॉल प्लांट की सहायक कम्पनी पर अमानक पोटाश खाद बनाने का आरोप, किसानों का बड़ा प्रदर्शन

Date:

CG BREAKING: Subsidiary company of ethanol plant accused of making substandard potash fertilizer, huge protest by farmers


कवर्धा।
जिले में संचालित एथेनॉल प्लांट की सहायक कम्पनी फार्म टेक्नालॉजी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा अमानक पोटाश खाद बनाए जाने का मामला सामने आने के बाद किसानों में आक्रोश फूट पड़ा है। मंगलवार को भारतीय किसान संघ के नेतृत्व में बड़ी संख्या में किसान प्लांट के बाहर एकत्र हुए और जमकर प्रदर्शन किया। किसानों ने कंपनी पर प्रतिबंध लगाने और किसानों को नुकसान की भरपाई की मांग को लेकर तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।

भारतीय किसान संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि केफार्म टेक्नालॉजी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा “उपज” नाम से पोटाश खाद का उत्पादन किया जा रहा था। कंपनी ने पैकिंग पर पोटाश की मात्रा 14.5% दर्शाई थी, लेकिन छत्तीसगढ़ सरकार की फर्टिलाइज़रक्वालिटी कंट्रोल लैब में जांच कराने पर दो अलग-अलग नमूनों में पोटाश की मात्रा मात्र 1% और 3.5% पाई गई। इसे लैब ने अमानक घोषित कर दिया है।

किसानों को आर्थिक नुकसान, फसलें भी प्रभावित

प्रदर्शन कर रहे किसानों ने आरोप लगाया कि इस अमानक खाद का उपयोग जिले के हजारों किसानों ने किया, जिससे उन्हें भारी आर्थिक नुकसान हुआ और उनकी फसलें भी प्रभावित हुईं। किसानों का कहना है कि उन्हें नकली पोटाश खाद बेचकर ठगा गया है।

भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष चन्द्रवंशी ने कहा कि “यह किसानों के साथ धोखा है। ऐसी कंपनियों को तुरंत प्रतिबंधित कर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए। किसानों को मुआवजा और उनका पैसा लौटाया जाना चाहिए।”

प्रमुख मांगे

• कंपनी पर तत्काल प्रतिबंध लगाया जाए

• कंपनी के खिलाफ FIR दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाए

• किसानों को उचित मुआवजा दिया जाए

• नकली खाद बेचने के जिम्मेदार अधिकारियों की भी जांच हो

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

पुलिस प्रमोशन SOP हाईकोर्ट ने किया निरस्त:  नया SOP अब तक नहीं,  डेढ़ साल से अटका हवलदार व ASI प्रमोशन

कवर्धा/रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में प्रमोशन की प्रक्रिया पिछले...