Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : थाना प्रभारियों का तबादला, SP ने जारी किया आदेश

CG BREAKING: Station in-charge transferred, SP issued order

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में पुलिस प्रशासन में कसावट करते हुए पुलिस अधीक्षक उदय किरण लगातार एक्शन ले रहे है। कुछ दिन पहले ही 161 आरक्षक और प्रधान आरक्षक की लंबी ट्रांसफर लिस्ट निकली थी, जिसके बाद अब एक बार फिर थाना प्रभारियों का तबादला हुआ है।

पांच थाना प्रभारियों का तबादला किया गया है। इनमे निरीक्षक अविनाश सिंह को थाना प्रभारी श्यांग से थाना प्रभारी दीपका, निरीक्षक विवेक शर्मा को थाना प्रभारी दर्री से थाना प्रभारी श्यांग, निरीक्षक चमनलाल सिन्हा को थाना प्रभारी बांकीमोंगरा से थाना प्रभारी दर्री, निरीक्षक राजीव श्रीवास्तव को थाना प्रभारी पाली से थाना प्रभारी बांकीमोंगरा, निरीक्षक अभीवकांत सिंह को थाना प्रभारी दीपिका से थाना प्रभारी पाली नवीन पदस्थापना दी गई है।

advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: