![](https://khabarchalisa.com/wp-content/uploads/2024/05/images-2024-05-22T133449.179-1.jpg)
CG BREAKING: Soumya Chaurasia files bail petition in High Court
रायपुर। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित कोल स्कैम मामले में पिछले 17 महीनों से जेल में बंद सौम्या चौरसिया ने हाईकोर्ट में जमानत याचिका लगाई हैं।
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस सरकार में करोड़ों के कोयला घोटाले में सौम्या चौरसिया को मनी लांड्रिंग के केस में ईडी ने दो दिसंबर 2022 को गिरफ्तार किया था। इसके बाद से वे सेंट्रल जेल, रायपुर में बंद हैं। इससे पहले कोयला घोटाला और मनी लांड्रिंग केस में सुप्रीम कोर्ट ने सौम्या की जमानत याचिका खारिज कर दी थी। कोर्ट ने गलत तथ्य पेश करने पर एक लाख का जुर्माना भी लगाया था। वहीं, हाई कोर्ट में भी चौरसिया की ओर से लगाई गई जमानत याचिका खारिज हो चुकी है।