Trending Nowराजनीतिशहर एवं राज्य

CG BREAKING : शैलजा कुमारी ने सोशल मीडिया पर रवि घोष को बताया कांग्रेस प्रभारी महामंत्री, अंतर्कलह पर चल रही तरह-तरह की बातें

 

CG BREAKING: Shailja Kumari told Ravi Ghosh on social media, Congress in-charge General Secretary, various things going on infighting

रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस की अंतर्कलह खुलकर सामने आ चुकी हैं। कांग्रेस प्रभारी शैलजा कुमारी और PCC चीफ मोहन मरकाम आमने सामने की लड़ाई लड़ रहे हैं।

कुछ दिन पहले पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने कार्यकारणी में बदलाव किया था, जिसके तुरंत बाद आदेश जारी करते हुए शैलजा कुमारी ने इसे अमान्य ठहराया था। वही पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने इसे मानने से इनकार किया।

बताते चले कि छत्तीसगढ़ के धमतरी स्थित विश्राम गृह में शैलजा कुमारी ने कांग्रेसजनों से मुलाकात की। इस दौरान शैलजा कुमारी ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें साझा की लेकिन तस्वीरों से ज्यादा लिखावट ने ध्यान आकर्षित किया जिसमें उन्होंने रवि घोष को प्रदेश कांग्रेस प्रभारी महामंत्री बताया।

साफ है कि प्रभारी महामंत्री को लेकर चल रहे विवाद के बीच सोशल मीडिया में शैलजा कुमारी के द्वारा प्रतिक्रिया ने बता दिया कि रवि घोष कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री हैं। अब इसे लेकर तरह-तरह की बातें सोशल मीडिया में व कांग्रेस के तमाम नेताओं के बीच चल रही है।

सैलजा के पोस्ट के बाद भी स्थिति स्पष्ट नहीं हुई है। रवि घोष को मरकाम ने बस्तर का प्रभार दिया है। जबकि सैलजा ने उन्हें प्रशासन और संगठन का प्रभार देने के लिए कहा था। ये अलग बात है कि सैलजा के निर्देश के मुताबिक आदेश नहीं निकला है।

हालांकि पार्टी के सीनियर नेताओं की बूथ चलो अभियान के प्रभार वाला आदेश रवि घोष के हस्ताक्षर से जारी हुए हैं।

advt_001_feb2025
advt1_jan2025
advt_002_feb2025
Share This: