Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : संत कालीचरण को हाईकोर्ट से मिली जमानत, 90 दिनों से जेल में है बंद

रायपुर। छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहाँ कालीचरण (Kalicharan) को आज हाईकोर्ट से जमानत मिली है। बिलासपुर हाईकोर्ट में (Bilaspur High Court) अरविंद कुमार चंदेल की कोर्ट से आज कालीचरण को जमानत मिली है। 1 लाख रुपए के बांड और 50 हजार डिपॉजिट करने की शर्त पर दी कालीचरण को जमानत मिला है।

बता दें, कि संत कालीचरण ने रायपुर के धर्म संसद में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी कर उन्हें गाली दी थी, इस मामले में अपराध दर्ज होने पर पुलिस ने उन्हें एमपी के खजुराहो से गिरफ्तार किया था। वह पिछले तीन माह (90 दिनों ) से जेल में है। रायपुर में जमानत अर्जी खारिज होने के बाद उन्होंने हाईकोर्ट में जमानत याचिका लगाई थी।

Share This: