Trending Nowशहर एवं राज्य

Bemetara के विभिन्न स्कूलों में मोदी का परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम संपन्न

बेमेतरा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम से परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में देशभर के छात्रों ,शिक्षकों एवं अभिभावकों से संवाद किया संवाद के इसी क्रम में बेमेतरा जिले में स्थित समस्त शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में भी प्रधानमंत्री मोदी जी ने परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों ,शिक्षकों एवं अभिभावकों के सामने अपने विचारों को साझा किया। जिले भर के समस्त स्कूलों में इस कार्यक्रम को दिखाने की मॉनिटरिंग शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा नियुक्त जिला नोडल अधिकारी एवं प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय लक्ष्मी सिंह द्वारा एक दिन पहले ही कर लिया गया था।

जिलेभर की स्कूलों में उक्त कार्यक्रम को कैसे संचालित करवाना है इस विषय पर एक दिन पूर्व ही जिला कलेक्टर के साथ हुई बैठक में इस बारे में रणनीति बना ली गई थी। इस रणनीति का सुखद परिणाम यह रहा कि आज बेमेतरा जिले में समस्त सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों में इस कार्यक्रम का संचालन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम को लेकर सभी विद्यालयों के प्राचार्य, शिक्षक अभिभावक एवं छात्र छात्राएं सुबह से ही उत्साहित नजर आए और जैसे ही कार्यक्रम प्रारंभ हुआ बेमेतरा जिले के समस्त विद्यार्थी, शिक्षक, अभिभावक स्कूलों में इस कार्यक्रम को देखने के साक्षी बने। मोदी जी ने वर्तमान परिदृश्य को ध्यान में रखते हुए परीक्षा से जुड़ी बहुत सारी बातों को छात्रों के समक्ष साझा किया जिसमें उन्होंने कहा कि यहां कोई ऐसा नहीं है जो परीक्षा में पहली बार बैठ रहा है हम लोग भी परीक्षा देते आए हैं परीक्षाएं हमें आगे बढ़ाने एवं कुछ हासिल करने में मदद करती हैं। उन्होंने यह भी कहा कि मैं चाहता हूं कि परीक्षा के दौरान छात्रों में जो एक घबराहट का माहौल होता है वे पहले उससे बाहर निकले।

छात्रों को अपने दोस्तों की नकल करने की जरूरत नहीं है छात्र वही करें जिसके बारे में उन्हें लगता है कि उस काम में अपना सौ फ़ीसदी दे सकते हैं। मुझे उम्मीद है कि आप सभी उत्सव वाले माहौल में अपनी परीक्षा देंगे उन्होंने विद्यार्थियों के माता-पिता को भी समझाया कि हमें विद्यार्थियों पर ज्यादा बोझ नहीं डालना चाहिए। जिले भर के विद्यार्थियों ने उनके विचारों को उत्साह पूर्वक सुना एवं खुद से उनके द्वारा बताई हुई बातों पर अमल करने का वादा किया। उक्त कार्यक्रम की वीडियो एवं फोटो बेमेतरा जिले के समस्त स्कूलों द्वारा फेसबुक, इंस्टाग्राम एवं यूट्यूब आदि में अपलोड किया गया।

advt-april2025-001
holi-advt01
advt02-march2025
advt-march2025
Share This: