Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा के संशोधित मॉडल आंसर जारी..

CG BREAKING: Revised model answers of State Service Preliminary Examination released..

रायपुर। राज्‍य लोक सेवा आयोग ने 2023 की भर्ती परीक्षा का संशोधित माडल उत्‍तर जारी कर दिया है। पीएससी की वेबसाइट पर इसे अपलोड कर दिया गया है।

इस संबंध में पीएससी की तरफ से जारी प्रेस नोट में बताया गया है कि संशोधित माडल उत्‍तर के आधार पर ही प्रश्‍न पत्रों का मूल्‍यांकन होगा।

बता दें कि पीएससी 2023 की परीक्षा के लिख्ति प्रश्‍न पत्र और उसके माडल उत्‍तर को लेकर काफी विवाद हुआ था। युवाओं की आपत्ति के बाद पीएससी ने उत्‍तर को फिर से संशोधित किया है।

 

birthday
Share This: