Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : रायपुर रेल मंडल ने की 16 अगस्त से कई ट्रेन रद्द ..

CG BREAKING: Raipur Railway Division canceled many trains from August 16..

बिलासपुर। बिलासपुर, रायपुर रेल मंडल के अंतर्गत सवारी गाड़ियों के अनियमित संचालन का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। रेलवे हर दिन अलग-अलग कारण बताकर यात्री गाड़ियों को रद्द कर रही है। इस बीच रेलवे ने रक्षाबंधन से पहले रेल यात्रियों को बड़ा झटका दिया है। दरअसल, अलग – अलग सेक्शन में मेंटनेंस वर्क होगा, जिसके चलते बिलासपुर जोन की कई फिर ट्रेनें रद्द कर दी गई है। बताया जा रहा है कि 16 से 23 अगस्त तक ये ट्रेनें प्रभावित रहेंगी।

देखें लिस्ट –

16 से 22 अगस्त तक रायपुर-गेवरा रोड मेमू पैसेंजर रद्द।

17 से 23 अगस्त तक गेवरा रोड-रायपुर मेमू पैसेंजर रद्द।

16 से 22 अगस्त तक बिलासपुर –शहडोल मेमू पैसेंजर रद्द।

16 से 22 अगस्त तक रायपुर-डोगरगढ़ मेमू पैसेंजर रद्द।

17 से 23 अगस्त तक डोगरगढ़-रायपुर मेमू पैसेंजर रद्द।

16 से 22 अगस्त तक रायपुर-दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर रद्द।

16 से 22 अगस्त तक गोंदिया-कटंगी पैसेंजर रद्द।

16 से 22 अगस्त तक गोंदिया-कटंगी पैसेंजर रद्द।

17 से 23 अगस्त तक कटंगी-गोंदिया पैसेंजर रद्द।

 

 

 

 

 

advt_001_feb2025
advt1_jan2025
advt_002_feb2025
Share This: