![](https://khabarchalisa.com/wp-content/uploads/2023/03/download-2023-03-02T125229.822.jpg)
CG BREAKING: Promotion of 3 IFS officers, state government issued order
रायपुर । भारतीय वन सेवा के तीन अफसरों को वन संरक्षक के पद पर प्रमोशन दिया गया है। राज्य सरकार ने इसे लेकर आदेश जारी कर दिया है। तीनों अफसर 2009 बैच के अफसर हैं, जिनमें से एक को प्रोफार्मा पदोन्नति मिली है। जिन अफसरों को प्रमोशन मिला है, उनमें बी विवेकानंद रेड्डी, अभिषेक कुमार सिंह और मनिवासगन एस को प्रमोशन दिया गयाहै।