CG BREAKING : पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड पर सियासत तेज, टीएस सिंहदेव ने दी राजनीतिक दलों को नसीहत

Date:

CG BREAKING: Politics intensifies on journalist Mukesh Chandrakar murder case, TS Singhdev gives advice to political parties

रायपुर। पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड को लेकर भाजपा और कांग्रेस के बीच सियासी घमासान जारी है। इसी बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता टीएस सिंहदेव का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा, “राजनीतिक दलों को चाहिए कि वे दागी लोगों को अपनी पार्टी में जगह न दें। ऐसे मामलों में राजनीति से ऊपर उठकर कार्रवाई होनी चाहिए।”

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दी सख्त कार्रवाई का भरोसा –

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस जघन्य हत्याकांड की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि, “इस घटना में शामिल किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। कानून अपना काम करेगा और दोषियों को सख्त सजा मिलेगी।”

SIT गठित, जांच जारी –

मुख्यमंत्री ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आईपीएस मयंक गुर्जर की अगुआई में 11 सदस्यीय विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया है। इस टीम को जल्द से जल्द जांच पूरी कर रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए गए हैं।

फॉरेंसिक टीम जुटी जांच में –

फॉरेंसिक टीम वैज्ञानिक और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर मामले की जांच कर रही है। अब तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, साथ ही आरोपियों द्वारा किए गए अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया है।

राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप जारी –

इस हत्याकांड को लेकर दोनों दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है। जहां भाजपा इसे कांग्रेस शासन के दौरान पनपे भ्रष्टाचार का नतीजा बता रही है, वहीं कांग्रेस नेताओं का कहना है कि दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

जांच जारी है और पूरे राज्य की नजरें इस हत्याकांड के नतीजे पर टिकी हुई हैं।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related