Trending Nowराजनीतिशहर एवं राज्य

CG BREAKING : कांग्रेस की सूची को लेकर पीसीसी चीफ दीपक बैज का बड़ा बयान

CG BREAKING: PCC Chief Deepak Baij’s big statement regarding Congress list

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कुछ ही समय बाद विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां तैयारियों में जुट गई है। एक तरफ जहां भाजपा ने अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी और भाजपा की दूसरी सूची कभी भी जारी हो सकती है। वहीं लोगों को कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली सूची का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। कांग्रेस सूची को लेकर अब पीसीसी चीफ दीपक बैज ने बड़ा बयान दिया है।

दीपक बैज ने कहा जिन स्थानों पर सिंगल नाम तय है, उनपर मुहर लगेगी। कांग्रेस में कहीं भी असमंजस की स्थिति नहीं है। पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कांग्रेस के प्रत्याशियों की सूची 10 अक्टूबर के बाद जारी की जाएगी। उन्होंने आगे बताया कि, अभी भी कई नामों को लेकर मंथन जारी हैं। मंथन पूरा होते ही उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी जाएगी।

 

 

Share This: