chhattisagrhTrending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : NHM हड़ताल बेकाबू, 16 हजार कर्मचारियों ने दिया सामूहिक इस्तीफा …

CG BREAKING : NHM strike goes out of control, 16 thousand employees resign en masse…

रायपुर, 04 सितंबर 2025। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के संविदा अधिकारियों और कर्मचारियों की हड़ताल गुरुवार को लगातार 18वें दिन भी जारी रही। इस बीच सरकार द्वारा 25 पदाधिकारियों की बर्खास्तगी के बाद आंदोलन और उग्र हो गया। नाराज होकर प्रदेशभर में 16 हजार से अधिक कर्मचारियों ने सामूहिक इस्तीफा दे दिया है।

25 पदाधिकारी बर्खास्त

लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने चेतावनी दी थी कि यदि कर्मचारी काम पर नहीं लौटे तो कार्रवाई होगी। बुधवार को अल्टीमेटम के बावजूद ड्यूटी पर नहीं लौटने पर सरकार ने 25 अधिकारियों-कर्मचारियों की सेवा समाप्त कर दी। इनमें संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अमित मिरी और बलौदा बाजार जिले के तीन बड़े पदाधिकारी—हेमंत सिन्हा, कैशलेश तिवारी और डॉ. रविशंकर दीक्षित शामिल हैं।

16 हजार कर्मचारियों का सामूहिक इस्तीफा

सरकार की इस कार्रवाई से नाराज कर्मचारियों ने सामूहिक इस्तीफा सौंपना शुरू कर दिया है। रायपुर में 1,400 कर्मियों ने इस्तीफा दिया, बलौदा बाजार में 421 और कांकेर जिले में 655 कर्मचारियों ने सामूहिक इस्तीफा सौंपा। इसी तरह प्रदेशभर से कुल 16,000 से अधिक कर्मचारी इस्तीफा दे चुके हैं।

अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाएं ठप

लगातार हड़ताल और अब सामूहिक इस्तीफे से सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाएं चरमराने लगी हैं। मरीजों को इलाज और सुविधाओं के लिए भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

10 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन

एनएचएम कर्मचारी अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं, जिनमें शामिल हैं –

संविलियन और स्थायीकरण

27% लंबित वेतन वृद्धि

कार्य मूल्यांकन में पारदर्शिता

ग्रेड पे निर्धारण

अनुकंपा नियुक्ति

महिला कर्मियों के लिए विशेष अवकाश नीति

ट्रांसफर सुविधा

पब्लिक हेल्थ कैडर की स्थापना

10 लाख रुपये का कैशलेस मेडिकल बीमा

अन्य सेवा संबंधी लाभ

सरकार और कर्मचारी संगठन के बीच वार्ता का प्रयास जारी है, लेकिन अब तक कोई ठोस समाधान नहीं निकल पाया है।

 

 

Share This: