रायपुर। भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल आज दोपहर 4:00 बजे विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह जी के मौलश्री स्थित निवास कार्यालय में विधानसभा सदस्यता से अपना इस्तीफा देने जाएंगे। लोकसभा के चुनाव में इस बार भाजपा पार्टी ने रायपुर से बृजमोहन अग्रवाल को लोकसभा का चुनाव लड़वाया था। बता दें कि इस बार के चुनाव में उन्हें रिकॉर्ड मतों से जीत मिली थी। वहीं इसी कड़ी में रायपुर दक्षिण के विधायक बृजमोहन अग्रवाल अपने विधायक पद से आज दोपहर 4 बजे इस्तीफा देने वाले हैं। दरअसल 24 जून को लोकसभा सत्र शुरू हो रही हैं। जिसमें सांसद पद की शपथ लेने से पहले उन्हें अपने विधायक के पद से इस्तीफा देन पड़ता हैं।
CG BREAKING NEWS : विधायक बृजमोहन अग्रवाल आज विधानसभा सदस्यता से देंगे इस्तीफा
Date:

