CG BREAKING: Nandkumar Sai will contest MP elections, know what he said..
गरियाबंद। विधानसभा चुनाव में प्रभाव क्षेत्र के कई सीटों से दावेदारी करने के बाद भी कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने पर कांग्रेस नेता नंदकुमार साय उम्मीद नहीं टूटी है. इसका इशारा उन्होंने यह कहकर किया कि आने वाले दिनों में संसद का चुनाव है.
गरियाबंद जिले में कांग्रेस के राजिम प्रत्याशी अमितेश शुक्ल और बिंद्रानवागढ़ के जनक ध्रुव ने आज नामांकन दाखिल किया. इस दौरान भाजपा से कांग्रेस में शामिल हुए नेता नंदकुमार साय भी मौजूद थे. इस दौरान मीडिया से मुखातिब होते हुए नंदकुमार साय का भाजपा छोड़ने का टीस उभर आया. उन्होंने अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि हम पार्टी के उस वक्त के नेता है, जब भाजपा बनी नहीं थी. उन्होंने कहा कि कई बातें हो जाती हैं. अभी भी कई नेता भाजपा छोड़ के जा रहे है. असुविधा और सम्मान नहीं होने के चलते लोग ऐसा कदम उठा रहे हैं. साय ने कहा कि कांग्रेस की सरकार का नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी योजना से भी छत्तीसगढ़ के लोगों को फायदा मिला है. इसके साथ ही उन्होंने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि राम के नाम पर वोट मांगने वाले राम के ननिहाल की उपेक्षा किया. राम वन गमन पर्यटन परिपथ के मार्ग पर भी भूपेश सरकार लगातार काम कर रही है.