CG BREAKING : भाजपा का चुनावी घोषणा पत्र छत्तीसगढ़ में जीत दर्ज करने की दिशा में होगा ऐतिहासिक – ओम माथुर

CG BREAKING: BJP’s election manifesto will be historic in the direction of registering victory in Chhattisgarh – Om Mathur
बीजापुर। आगामी चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ में भाजपा के दिग्गज नेता लगातार दौरे पर आ रहे हैं। इसी बीच विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के लिए भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर एक बेठक लेने के लिए बीजापुर पहुंचे हैं। यहां पहुंचकर उन्होंने कहा कि, भाजपा का चुनावी घोषणा पत्र छत्तीसगढ़ में जीत दर्ज करने की दिशा में ऐतिहासिक होगा। कांग्रेस डरी हुई है, क्योंकि उनका घोषणा पत्र अब तक धरातल पर उतरा नहीं है।
बस्तर की सीटों को लेकर ओम माथुर सभी सीटों पर जीत का दावा किया है। माथुर विशेष विमान से सुबह बीजापुर पहुंचे थे। अटल सदन कार्यालय में कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करने के बाद बन्द कमरे में भाजपा प्रत्याशी महेश गागड़ा और अन्य प्रमुख पदाधिकारियों के साथ घण्टे भर से अधिक उनकी बैठक चली। माना जा रहा है कि, बैठक में सीट जीतने को लेकर महत्वपूर्ण रणनीति पर चर्चा हुई है।