CG BREAKING : मां, पत्नी और तीन माह के बच्चे पर फरसा से हमला, 2 की मौत एक की हालत गंभीर
CG BREAKING: Mother, wife and three-month-old child attacked with an axe, 2 dead, one in critical condition
बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में डबल मर्डर का मामला सामने आया है। जिले के गुरूर के ग्राम उसरवारा में आरोपी ने अपनी मां, पत्नी और तीन माह के बच्चे पर फरसा से हमला कर दिया। घटना में मां शांति निषाद 52 वर्ष व तीन माह के बेटे वैभव की मौत हो गई। आरोपी की पत्नी को अस्पताल पहुंचाया गया। घटना बालोद थाना क्षेत्र की है।
मिली जानकारी के मुताबिक, ग्राम उसरवारा में भवानी निषाद (27) नाम का व्यक्ति रहता है। उसे शराब पीने की बुरी लत है। शनिवार को उसका घरवालों के साथ विवाद हुआ। जिसके बाद उसने अपनी मां और पत्नी पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इतने में भी जब आरोपी का दिल नहीं भरा तो उसने अपने तीन माह के बच्चे पर भी हमला कर दिया। इस हमले में आरोपी की मां और बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई।
इसके बाद आरोपी ने अपने लिए फांसी का फंदा बनाकर तैयार रख लिया था। शनिवार दोपहर घर में ताला लगा देखकर लोगों को शक हुआ कि कैसे इतने समय से घर के लोग नहीं निकल रहे हैं, तब ताला तोड़ा गया। अंदर बुजुर्ग और बच्चे की लाश पड़ी थी और एक महिला गंभीर रूप से घायल थी।
लोगों ने तुरंत पुलिस को घटना की सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल पत्नी जागेश्वरी निषाद (20) को मसीही अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं बच्चे और बुजुर्ग महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
पुलिस ने भवानी निषाद को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। भवानी के पिता जलिंधर निषाद अपनी बेटी के घर मड़ई में गए हैं। आरोपी ने कहा कि उसने सोचा था कि पिता के आने के बाद वो उन्हें भी मारकर आत्महत्या कर लेता। आरोपी ने वारदात को क्यों अंजाम दिया, ये अभी साफ नहीं है। फिलहाल मामले में पूछताछ जारी है।