CG BREAKING : मवेशी तस्कर के घर 2 दर्जन से अधिक गायों की मौत, कई दर्जन गायों की स्थिति नाजुक

CG BREAKING: More than 2 dozen cows died in cattle smuggler’s house, condition of several dozen cows critical
मुंगेली। भूख प्यास से तड़पकर 2 दर्जन से अधिक गायों की मौत हो गई हैं। वही, कई दर्जन गायों की स्थिति नाजुक हैं।
बता दे कि मवेशी तस्कर के घर से मवेशियों का शव बरामद किया गया हैं। मवेशियों के चारा और पानी का इंतेजाम नही किया गया था। मवेशियों की मौत का भयावह स्थिति देख लोगों में भारी आक्रोश हैं। प्रशासन और पुलिस की टीम घटना स्थल में पहुंच गई हैं। अधिकारी ने कहा कि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। यह पूरा मामला पथरिया नगर पंचायत के वार्ड नम्बर 14 का हैं।