Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : दीपावली पर्व में अंधेरे में डूबे 100 से ज्यादा गांव

CG BREAKING: More than 100 villages immersed in darkness during Diwali festival

दंतेवाड़ा। दीपावली के मद्देनजर लोग एक ओर जहां अपने घरों को रोशन करने में जुटे हैं, वहीं दूसरी ओर दंतेवाड़ा जिले के सौ गांव से अधिक गांवों में बिजली की सप्लाई बाधित हुई। शाम चार बजे के आसपास बारसूर से किरंदुल मुख्य लाइन में खराबी आ गई, जिससे ब्लैक आउट की स्थिति निर्मित हो गई।

शहर समेत जिले के गांवों में किरंदुल से बिजली की आपूर्ति की जाती है। शनिवार शाम चार बजे अचानक सप्लाई बंद हो गई। इसके कारण दंतेवाड़ा व कुआकोंडा सहित इसके आसपास के सौ गांव से अधिक जगह ब्लैक आउट हो गया है। अधिक देर तक बिजली गुल होने से दीवाली के लिए सजे बाजार में अंधेरा पसर गया। इसके बाद विद्युत आपूर्ति को लेकर तरह-तरह की चर्चा होने लगी। वहीं नागरिक भी बिजली विभाग को कोसने लगे।

जगदलपुर से बिजली की सप्लाई शुरू

त्योहारी सीजन में अचानक बिजली की आपूर्ति बाधित हो जाने के बाद पूरा शहर अंधेरे में डूब गया। वहीं दीवाली के लिए सजे बाजार में भी अंधेरा छा गया। स्थिति को देखते हुए विभाग सिर्फ दंतेवाड़ा और गीदम शहर में ही जगदलपुर से बिजली की सप्लाई शुरू की। खबर लिखे जाने तक आसपास के गांवों में बिजली की सप्लाई शुरु नहीं हो पाई थी।

cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: