CG BIG NEWS : भाजपा नेता की बीच बाजार में हत्या की जिम्मेदारी नक्सलियों ने ली

CG BIG NEWS: Naxalites took responsibility for the murder of BJP leader in the middle of the market.
नारायणपुर। नारायणपुर में चुनाव प्रचार कर रहे भाजपा नेता की बीच बाजार में हत्या की जिम्मेदारी नक्सलियों ने ली है। नक्सलियों ने हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए जगह-जगह पोस्टर चिपकाये हैं। भाकपा माओवादी पूर्व बस्तर डिवीजन कमेटी ने पर्चा जारी किया है। पर्चा में नारायणपुर में भाजपा नेता रतन दुबे की हत्या की नक्सलियों ने जिम्मेदारी लेते हए लिखा है कि रतन दुबे को जनविरोधी नीतियों पर अमल करने के कारण मौत की सजा दी गई। साथ ही जिले की आमदई लौह खदान निको जायसवाल कम्पनी में काम कर रहे स्थानीय कर्मचारियों को तुरंत काम बंद करने की अपील भी नक्सलियों ने की है। बीते 4 नवम्बर को चुनाव प्रचार के दौरान रतन दुबे के नक्सलियों ने कौशलनार बाजार में हत्या की थी।
आपको बता दें कि रतन दुबे भाजपा जिला उपाध्यक्ष होने के साथ आमदई परिवहन संघ के अध्यक्ष भी थे। जिस वक्त वह चुनावी प्रचार में कौशल नार बाजार गए हुए थे, इस दौरान मौके पर फोर्स का एक भी जवान मौजूद नहीं था और ना ही उन्होंने इसकी सूचना थाना में दी। जिसका फायदा नक्सलियों ने उठाया और मौका देखते ही नक्सलियों की स्माल एक्शन टीम ने रतन दुबे को मौत के घाट उतार दिया और मौके पर पर्चे भी फेंके। इस घटना के बाद एक बार फिर से इलाके में दहशत का माहौल बन गया है। इधर पुलिस ने अज्ञात नक्सलियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और लगातार जांच में जुटने की बात कह रही है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि नक्सलियों के स्माल एक्शन टीम जिसमे 3 सदस्यों ने इस वारदात को अंजाम दिया है।