
CG BREAKING: Major accident in Jindal Steel and Power Plant, worker dies
रायगढ़। रायगढ़ से महज 10 किलोमीटर दूर स्थित जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड (JSPL) के प्लांट में बीती रात बड़ा हादसा हो गया। सूत्रों के अनुसार, LDP प्लांट में काम के दौरान हुए इस हादसे में एक वर्कर की मौत हो गई, जबकि दूसरा वर्कर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल वर्कर को तत्काल रायपुर रेफर किया गया है।
घटना की सूचना मिलते ही कोतरा रोड थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने घटना स्थल को सुरक्षित कर आगे की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में हादसे के कारणों का पता नहीं चल सका है, लेकिन आशंका है कि यह औद्योगिक लापरवाही का मामला हो सकता हैCG BREAKING : जिंदल स्टील एंड पावर प्लांट में बड़ा हादसा, वर्कर की मौत
इस हादसे ने प्लांट में सुरक्षा मानकों को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय प्रशासन और पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है ताकि हादसे के पीछे की असल वजह का पता लगाया जा सके।
हादसे के बाद से प्लांट के कर्मचारियों में भय का माहौल है। परिजन और सहकर्मी न्याय की मांग कर रहे हैं। पुलिस जल्द ही विस्तृत रिपोर्ट पेश करेगी।