Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : पंजा लड़ाई में छत्तीसगढ़ के लाल श्रीमंत झा ने ब्रॉन्ज मेडल जीता

CG BREAKING: Lal Shrimant Jha of Chhattisgarh won bronze medal in claw fighting.

रायपुर। पंजा लड़ाई में छत्तीसगढ़ के लाल श्रीमंत झा ने ब्रॉन्ज मेडल जीता है. सीएम भूपेश बघेल ने बधाई देते कहा, जब हौसले बुलंद हों तो पहाड़ भी मिट्टी का ढेर लगता है। उज़्बेकिस्तान में आयोजित एशिया कप पैरा आर्म-रेसलिंग चैंपियनशिप (पंजा लड़ाई) में दुनिया के तीसरे व एशिया के नंबर वन खिलाड़ी, छत्तीसगढ़ महतारी के लाल श्रीमंत झा को ब्रॉन्ज मेडल जीतने की हार्दिक बधाई एवं ढेरों शुभकामनाएं।

विगत 12 वर्षों से देश और प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर रहे श्रीमंत ने यह पदक देश के शहीदों को समर्पित किया है। मैं श्रीमंत के लिए कामना करता हूँ कि वे निरंतर सफलता हासिल कर छत्तीसगढ़ का नाम ऐसे ही रोशन करते रहें। उनका जज़्बा, उनका जुनून प्रदेश के युवाओं के लिए प्रेरणास्पद है।

2025__03
2025__01
2025__02
advt_dec2024
Share This: