
CG BREAKING: Businessman’s son commits suicide by hanging himself
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एक कारोबारी के बेटे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या से पहले युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड से बात की थी। इसके बाद कमरे में फांसी पर लटककर आत्महत्या कर ली। आशंका जताई जा रही है कि कर्ज से परेशान होकर युवक ने आत्मघाती कदम उठाया है। घटना तोरवा थाना क्षेत्र के हेमूनगर की है।
आत्महत्या से पहले की गर्लफ्रेंड से बात –
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक गुलशन रोहरा हेमूनगर निवासी कारोबारी महेश रोहरा का बेटा था। आत्महत्या से पहले युवक अपनी प्रेमिका से वीडियो कॉल पर बात कर रहा था। इसके बाद लड़के ने कॉल रखकर फ़ोन ऑफ कर दिया। जिसके बाद लड़की ने उसके पिता को घटना की जानकारी दी। पिता जब तक कमरे में पहुंचे बेटा फांसी पर झूल चुका था।
सुसाइड नोट नहीं मिला –
बेटे को फांसी पर लटका देख आनन-फानन में फंदे से झूल रहे युवक को नीचे उतारा गया। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मामले में जुटी पुलिस ने बताया कि मृत के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस परिजनों से पूछताछ कर आत्महत्या के कारणों का पता लगाने की कोशिश करेगी।
कर्ज से था परेशान –
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि मृतक युवक गुलशन कुछ काम नहीं करता था और जुआ खेलता था। उसने मोहल्ले में कई लोगों से कर्ज ले रखा था। माना जा रहा है कि कर्ज से परेशान होकर उसने आत्महत्या की होगी। फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।