Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : पैदा होते ही नवजात को नाले में फेंककर फरार हुई कलयुगी मां !

CG BREAKING: Kalyugi mother ran away after throwing the newborn into the drain!

बिलासपुर। तखतपुर क्षेत्र के ग्राम पेंड्री से मानवता को शर्मशार करने वाली खबर सामने आई है। तख़तपुर के ग्राम पेंड्री के पास नहर में एक कलयुगी माँ अपने नवजात शिशु को छोड़ कर भाग गई थी। नवजात की रोने की आवाज सुन राहगीरों ने ग्रामीणों और सरपंच की मदद से बच्चे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तखतपुर लाया।

यहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। डॉक्टरों से मिली जानकारी के अनुसार नवजात बच्चा दो से चार घंटे का ही है। बच्चे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था जहां शिशु की बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है। शिशु का स्वास्थ ठीक बताया जा रहा है।

ग्राम पंचायत पेंड्री के सरपंच रूपचंद कौशिक ने बताया कि, गांव मंे नवजात बच्चा मिला। गांव वालों ने इसकी जानकारी मुझे दी। जिसके बाद मैंने बच्चे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तखतपुर में डॉक्टरों को सौंपा।

advt_003_feb2025
advt_002_feb2025
advt_001_feb2025
advt1_jan2025
Share This: