Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : जवानों के पैर के उड़े चिथड़े, बीजापुर में बड़ा IED ब्लास्ट

Jawans’ feet ragged, big IED blast in Bijapur

रायपुर। जिले में IED ब्लास्ट की चपेट में आकर CAF का एक जवान घायल हो गया। ब्लास्ट में जवान के दोनों पैरों के चिथड़े उड़ गए। घायल को रायपुर रेफर करने की तैयारी की जा रही है। मामला जिले के बांगापाल थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार, शनिवार की सुबह सीएएफ के जवान नेलसनार के हेमलापारा की तरफ एरिया डॉमिनेशन पर निकले थे। माओवादियों ने जवानों को नुकसान पहुंचाने इंद्रावती नदी के किनारे पहले से ही IED प्लांट कर रखी थी। एरिया डोमिनशन के दौरान इंद्रावती नदी के किनारे बंगोली घाट के पास जब जवान पहुंचे तो आरक्षक रामनाथ मौर्य का पैर IED के ऊपर आ गया, जिससे जोर का धमाका हुआ। ब्लास्ट में जवान के दोनों पैर के चिथड़े उड़ गए, जिसके बाद साथी जवानों ने फौरन घायल को मौके से निकाल कर नेलसनार के अस्पताल पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद जवान को रायपुर रेफर करने की तैयारी की जा रही है। जवान की स्थित बेहद गंभीर बनी हुई है।

april_2023_advt01
WhatsApp Image 2023-04-12 at 11.37.07 AM (1)
feb__01
jan_advt03
Share This:
%d bloggers like this: