CG BREAKING : IFS अरूण प्रसाद पी को सरकार ने इस विभाग का सौंपा अतिरिक्त प्रभार

CG BREAKING: IFS Arun Prasad P has been given additional charge of this department by the government
रायपुर। राज्य शासन द्वारा अरूण प्रसाद पी (आईएफएस) को संचालक उद्योग एवं प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ राज्य औद्योगिक विकास निगम का (सीएसआईडीसी) का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया।
राज्य शासन द्वारा श्री अरूण प्रसाद पी. (आईएफएस) को संचालक, उद्योग एवं प्रबंध संचालक, छत्तीसगढ़ राज्य औद्योगिक विकास निगम का (सीएसआईडीसी) का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया। pic.twitter.com/4MudtkG5mh
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) August 11, 2023