Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : IAS धनंजय देवांगन को RERA में मिली बड़ी जिम्मेदारी, आदेश जारी

CG BREAKING: IAS Dhananjay Dewangan gets big responsibility in RERA, order issued

रायपुर। छत्तीसगढ़ के 2004 बैच के IAS धनंजय देवांगन ने स्वेक्छिक सेवानिवृत्ति का आवेदन किया था, जिसके बाद उनका वीआरएस मंजूर कर उन्हे सेवानिवृत्त कर दिया गया था। इसके बाद उन्हें रेरा में बड़ी जिम्मेदारी दी गई है।

आवास एवं पर्यावरण विभाग की ओर से आदेश जारी किया गया है जिसके मुताबिक भू संपदा अपीलीय अधिकरण में प्रशासकीय/तकनीकी सदस्य नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही अरविंद कुमार चीमा को भू संपदा अपीलीय अधिकरण में विधिक सदस्य नियुक्त किया गया है।

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: