Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : केंद्र में बड़ा ओहदा संभालेंगे IAS अय्याज तंबोली

CG BREAKING: IAS Ayyaz Tamboli will hold a big position at the Center

रायपुर। IAS तंबोली अय्याज फकीरभाई केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जा सकते हैं। DOPT ने इस संदर्भ में चीफ सिकरेट्री को पत्र भेज दिया है। 2009 बैच के IAS अय्याज तंबोली केंद्र में बड़ा ओहदा संभालेंगे। उन्हें कैबिनेट सेक्रेटिएट में डायरेक्टर बनाया गया है। डीओपीटी की तरफ से जारी पत्र के मुताबिक उन्हें तीन सप्ताह के भीतर ज्वाइन करना होगा।

आदेश में स्पष्ट किया गया है कि केंद्र सरकार के नियम के मुताबिक अगर कोई अफसर तीन सप्ताह के भीतर प्रतिनियुक्ति स्थल पर ज्वाइन नहीं करता है, तो उसे सेंट्रल स्टफिंग स्कीम से हाथ धोना पड़ सकता है।

 

Share This: