CG BREAKING : छत्तीसगढ़ में हाईवे विकास को मिलेगी रफ्तार, केंद्र सरकार ने 3324 करोड़ की योजना को दी मंजूरी

CG BREAKING: Highway development in Chhattisgarh will gain momentum, Central Government approves Rs 3324 crore plan
नई दिल्ली/रायपुर। छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय राजमार्गों के विकास को गति देने के लिए केंद्र सरकार ने 3324 करोड़ रुपये की वार्षिक योजना को अंतिम रूप दिया है। सांसद बृजमोहन अग्रवाल के प्रश्न के जवाब में केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने यह जानकारी दी।
श्री गडकरी ने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार ने केंद्र को 1354 करोड़ रुपये की लागत से 141 किलोमीटर लंबे राष्ट्रीय राजमार्गों के विकास हेतु 16 प्रस्ताव भेजे हैं। इनमें से 365.293 करोड़ रुपये की लागत से 30.3 किलोमीटर लंबे 5 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है, जबकि बाकी प्रस्तावों की समीक्षा जारी है।
फिलहाल छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय राजमार्गों का घनत्व 26.78 किमी प्रति 1000 वर्ग किमी है, जबकि राष्ट्रीय औसत 44.47 किमी प्रति 1000 वर्ग किमी है। राज्य में कुल 3607 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग हैं, जिनमें से 1129 किमी चार लेन, 93 किमी चार से अधिक लेन, 1282 किमी पेव्ड शोल्डर सहित दो लेन, 853.84 किमी दो लेन, और 249 किमी दो लेन से कम की श्रेणी में आते हैं।
उन्होंने यह भी बताया कि राज्य में हाईवे निर्माण पीएम गति शक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान के तहत निर्धारित मानकों के अनुरूप किया जा रहा है। इस योजना के तहत यातायात आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए भविष्य में और भी सड़क परियोजनाओं को शामिल किया जाएगा।
सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने इस पहल के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मंत्री नितिन गडकरी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि आने वाले वर्षों में और भी बड़ी परियोजनाओं के माध्यम से छत्तीसगढ़ की सड़क अवसंरचना को और अधिक सशक्त बनाया जाएगा।