CG BREAKING : राजीव युवा मितान सम्मेलन में जुटे उत्साह से भरे युवाओं का समूह

CG BREAKING: Group of enthusiastic youth gathered in Rajiv Yuva Mitan Sammelan
रायपुर। राजीव युवा मितान क्लब के माध्यम से सवा तीन लाख से अधिक युवा छत्तीसगढ़ में रचनात्मक गतिविधियों का कार्य कर रहे हैं। इनकी कड़ी मेहनत से गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ का संकल्प पूरा करने की दिशा में तेज प्रगति हो रही है।
आज सांसद राहुल गांधी इन युवाओं की हौसला अफजाई करने राजधानी आये हैं। इस मौके पर युवाओं में अपूर्व उत्साह छलक रहा है।