Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : राइस मिलरों पर खाद्य विभाग का शिकंजा, कई मिल सील, सांसद बृजमोहन अग्रवाल के रिश्तेदार के मिल पर भी कार्रवाई

CG BREAKING: Food department clamps down on rice millers, many mills sealed, action also taken against the mill of relative of MP Brijmohan Aggarwal.

रायपुर। प्रदेश में कस्टम मिलिंग को लेकर सरकार और राइस मिलरों के बीच जारी विवाद के बीच खाद्य विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। रविवार को खाद्य विभाग की टीम ने कई राइस मिलरों के ठिकानों पर छापेमारी की और नियमों के उल्लंघन के चलते कई मिलों को सील कर दिया।

खाद्य विभाग की टीम ने राइस मिल एसोसिएशन के पदाधिकारी गप्पू मेमन के गरियाबंद स्थित राइस मिल को सील कर दिया। वहीं एसोसिएशन के महासचिव प्रमोद जैन के यहां भी जांच की गई। खास बात यह है कि रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल के भतीजे के दोंदेकला स्थित राइस मिल में भी जांच के लिए खाद्य विभाग की टीम पहुंची।

मिलिंग विवाद गहराया

पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में सरकार और राइस मिलरों के बीच कस्टम मिलिंग को लेकर विवाद चल रहा है। राइस मिलरों ने कस्टम मिलिंग रोक दी है, जिसके कारण धान का उठाव ठप हो गया है। राइस मिलर्स अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं, जिससे सरकार और मिलर्स के बीच तनाव बढ़ गया है।

जांच जारी

समाचार लिखे जाने तक बृजमोहन अग्रवाल के भतीजे के राइस मिल सहित अन्य मिलों में जांच जारी है। यह कार्रवाई सरकार की सख्त रुख की ओर इशारा करती है। हालांकि, इस कार्रवाई के बाद मिलर्स की प्रतिक्रिया का इंतजार है।

 

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: