Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : नक्सल समर्पित नेता सुरजू टेकाम का दिल्ली कनेक्शन, जांच में जुटी पुलिस

CG BREAKING: Delhi connection of dedicated Naxal leader Surju Tekam, police engaged in investigation.

रायपुर। नक्सलियों के टेरर फंडिंग मामले में हिरासत में लिए गए नक्सल एजेंटो के विदेशी बैंक में अकाउंट होने के अलावा 8 माह के भीतर नक्सलियों का लेव्ही 60 लाख पत्ता ठेकेदारों से सीधे बैंक से ट्रांजैक्शन होने के साथ-साथ माओवादियों के तरफ से दिल्ली भेजें गए नक्सली समर्पित नेता सुरजू टेकाम के साथ 23 मार्च को अंबेडकर भवन में आयोजित आदिवासी अधिकार सभा में दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर और प्रेसिडेंट भी शामिल हुए.

सुरजू टेकाम का दिल्ली कनेक्शन, जांच में जुटी पुलिस –

इधर इस मामले में मोहला मानपुर से लेकर बीजापुर तक नक्सलियों के करोड़ों रूपए का टेरर फंडिंग से जुड़े इस जांच में जुटी मोहला मानपुर पुलिस का जांच का दायरा और भी बढ़ गया है. नक्सल समर्पित नेता सुरजू टेकाम का दिल्ली कनेक्शन और यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर और प्रेसीडेंटों से क्या रिश्ता है, अब इस सवाल के साथ जिला पुलिस के समक्ष एक और बिन्दु जांच के लिए खड़ा हो गया है.

अप्रैल माह में घर में बारूद व अन्य नक्सल सामग्री रखने के आरोप में युएपीए की धाराओं के तहत जेल में बंद मानपुर इलाके के तथा कथित आदिवासी नेता सुरजू टेकाम को फ्लाइट से दिल्ली कार्यक्रम में शामिल होने नक्सलियों के बस्तर बीजापुर में जुटाए गए टेरर फंड से दिल्ली भेजने का खुलासा हुआ है। 23 मार्च को दिल्ली के अंबेडकर भवन में आयोजित आदिवासी अधिकार सभा में नक्सली समर्पित नेता सुरजू टेकाम के अलावा देश की राजधानी दिल्ली से जुड़े यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर और प्रेसिडेंट भी कार्यक्रम में शामिल हुए सुरजू टेकाम का दिल्ली कनेक्शन और देश की राजधानी से जुड़े यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर प्रेसीडेंटों से रिश्तो की ओर भी जांच का बिन्दु मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिले की पुलिस के समक्ष आ के खड़ा हो गया है.

8 माह के भीतर 60 लाख का हुआ ट्रांजैक्शन –

फंडिंग में पत्ता ठेकेदारों से बीजापुर जिले के चार गांवों में निवासरत नक्सली एजेंटों के दंतेवाड़ा बीजापुर स्टेट बैंक के खाते में लगभग 60 लाख रुपए का ट्रांजेक्शन 8 महीनो के भीतर होने का मोहला मानपुर अंबागढ़ जिले के पुलिस अधीक्षक वायपी सिंह की टीम को आंकड़े मिले हैं. जिन्हें कैश कर नक्सली खेमे तक आरोपियों के द्वारा पहुंचा दिया गया.

विवेक सिंह की बैंक अकाउंट की हो रही है जांच-नक्सली समर्पित नेता सुरजू टेकाम के लिए नक्सलियों के लेव्ही से फ्लाइट का टिकट करने वाले मानपुर निवासी मामले के मुख्य आरोपी विवेक सिंह के मॉरीशस बैंक के मुंबई शाखा से रूपयो के लेनदेन की दस्तावेजी प्रमाण के लिए जिले कि पुलिस आवश्यक जांच में जुटी हुई है.

चार माह में दूसरी बार एफआईआर –

सुरजू टेकाम अप्रैल माह में घर में बारूद व अन्य नक्सल सामग्री रखने के आरोप में जेल में बंद है, इससे पहले चार बार नक्शल समर्थक भगवा झंडा जलाने और हेट स्पीच मामले में जेल जा चुका है, कई बार हिंदू देवी देवताओं को लेकर विवादित बयान सामने आए. विधानसभा चुनाव के ठीक पहले भरी मंच से भाजपा नेताओं को काट डालने की धमकी दी थी.नक्सलियों के लेव्ही वसूल मामले में 4 माह के भीतर दूसरी बार सुरजू टेकाम के खिलाफ युएपीए एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.

राजनादगांव रेंज IG ने कहा कि हर बिंदुओं पर हो रही है जांच-नक्सलियों के टेरर फंडिंग, पकड़े गए आरोपियों के तार के साथ साथ सुरजू टेकाम के दिल्ली कनेक्शन की छानबीन की जा रही है.

 

 

 

 

 

 

 

Advt_160oct2024
Advt_19_09
cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: