CG BREAKING : 3 मजदूरों की मौत, 2 की हालत नाजुक, छत्तीसगढ़ के इस जिले में बड़ा हादसा ..
CG BREAKING: Death of 3 laborers, condition of 2 critical, big accident in this district of Chhattisgarh..
रायपुर डेस्क। छत्तीसगढ़ के सक्ती में रविवार शाम करंट लगने से तीन मजदूरों की मौत हो गई। जबकि दो गंभीर रूप से झुलस गए। दोनों मजदूरों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया गया है। हादसा सीसी रोड निर्माण के दौरान मिक्सचर मशीन ले जाते समय हुआ है। मशीन के 11 केवी तार की चपेट में आने से पांचों मजदूर झुलस गए थे। मामला जैजैपुर थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, ग्राम पंचायत खम्हरिया में सरपंच की ओर से सीसी रोड का निर्माण कराया जा रहा था। काम खत्म होने के बाद रविवार शाम करीब 5 बजे मिक्सचर मशीन को पांच मजदूर खींचते हुए दूसरी जगह ले जा रहे थे। इसी दौरान मशीन के ऊपर का हिस्सा सड़क किनारे लगे 11केवी तार की चपेट में आ गया। इससे मशीन खींच रहे राजकुमार सेवक (28) पुत्र तिहारु राम सेवक, प्रेमलाल महिलांगे (20) पुत्र रामलाल महिलांगे, अजय सिंह (22) पुत्र धनेश्वर सिंह, परउ साहू (62) और नंदलाल सिदार (27) झुलस गए।
हादसा होते देख आनन-फानन में ग्रामीणों की मदद से पांचों मजदूरों को चांपा अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने राजकुमार सेवक (28), प्रेमलाल महिलांगे (20) और अजय सिंह (22) को मृत घोषित कर दिया। जबकि बाकी दोनों मजदूरों की हालत गंभीर है। उनका इलाज अभी जारी है। हादसे के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर लिया है। पोस्टमार्टम के बाद सोमवार को तीनों के शव परिजनों को सौंपे जाएंगे।