Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : लापता 8 साल की मासूम की मिली लाश, घर के बाहर से हो गई थी लापता

CG BREAKING: Dead body of missing 8-year-old found, had gone missing from outside the house

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी के सड्डू बीएसयूपी कॉलोनी से गायब हुई 8 साल की नाबालिग की लाश बरामद हुई है।

दरअसल, बुधवार शाम सड्डू इलाके के बीएसयूपी कॉलोनी से आठ वर्ष की मासूम लापता मासूम अपनी बड़ी बहन के साथ घर के सामने भवन के पास खेल रही थी। इसी दौरान जब बड़ी बहन घर के अंदर खाना खाने गई और बाहर आकर देखा तो छोटी बहन गायब थी। काफी पतासाजी के बाद परिजनों ने देर रात विधानसभा थाना में गुमने की रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस की कई टीमें उसकी तलाश में जुटी लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ पुरी तरह से खाली थी, ऐसे में अभी कुछ देर पहले बच्ची की लाश कार्टून में बरामद हुई है।

बुधवार की शाम बच्ची घरवालों की आंखों के सामने ही खेल रही थी लेकिन कुछ देर बाद ही बच्ची वहां से गायब हो गई थी। बच्ची की मां ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए अपहरण की शंका जाहिर की थी। 8 साल की बच्ची का नाम दुर्गा यादव था और उसकी 3 बहनें और एक छोटा भाई है। बहनों के साथ दुर्गा खेल रही थी। मां ने बताया कि उसकी बड़ी बहनें कुछ खाने के लिए घर आईं। मैंने देखा एक सफेद कार के पास बेटी खड़ी थी।

घटना के बाद पुलिस कर्मी जांच में जुटे हुए हैं वहीँ जिस तरह बच्ची का अपहरण हुआ और कुछ दिनों बाद बच्ची की लाश इस तरह से खुले मैदान में मिलने से आस पास के लोगों में डर का माहौल भी हो गया है।

advt_01dec2024
carshringar
Share This: