महासमुंद । जिले के खल्लारी विधानसभा के ग्राम बुंदेली के लक्ष्मी पूजन कार्यक्रम में भेखलाल साहू जनपद उपाध्यक्ष बागबाहरा शामिल हुुए।
बता दे कि ग्राम बुंदेली में अग्घन पूर्णिमा मे गाँव वालों के द्वारा प्रतिवर्ष माता लक्ष्मी जी का विराजमान किया जाता है ।चार दिन तक लगातार भंडारे का भी आयोजन किया जाता है । रात में जेवरा का नाचा कार्यक्रम रखा गया ।भेखलाल साहू ने मुख्यातिथि के तौर पर उपस्थित होकर माता लक्ष्मी जी का पूजन अर्चन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस अवसर पर अपने उद्बोधन में कहा कि माँ लक्ष्मी पूरे क्षेत्र में धन धान्य से परिपूर्ण करे ,ऐसे ही धार्मिक कार्यक्रम के आयोजन होने से सौहाद्र पूर्ण वातावरण निर्मित होता है , लोगों का जीवन सुखमय होता है। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राकेश शर्मा ,नरेश सिन्हा ,घनश्याम पाठक , अभय शर्मा साथ ही लक्ष्मी संघ युवा समिति के लोग उपस्थित रहे।