CG BREAKING : कांग्रेस नेता को भूपेश बघेल से जान का खतरा, कलेक्टर को पत्र लिख की लाइसेंसी रिवॉल्वर की मांग
![](https://khabarchalisa.com/wp-content/uploads/2024/03/WhatsApp-Image-2024-03-30-at-11-750x400.jpg)
CG BREAKING: Congress leader faces threat to life from Bhupesh Baghel, writes letter to collector demanding licensed revolver
रायपुर। कांग्रेस नेता राम कुमार शुक्ला ने कलेक्टर को पत्र लिखा है। कांग्रेस नेता ने पत्र के मध्याम से अवगत कराया कि भूपेश बघेल मुझ पर हमला करा सकते है। मेरा लाइसेंसी रिवॉल्वर आत्मरक्षा के लिए दिया जाए।
बता दें कि कांग्रेस नेता राम कुमार शुक्ला ने कुछ दिन पहले पूर्व सीएम भूपेश बघेल के खिलाफ कांग्रेस आलाकमान के पास शिकायत किया है। जिसमें उन्होंने गंभीर आरोप लगाया है। अब राम कुमार शुक्ला को आशंका है कि भूपेश बघेल उन पर जानलेवा हमला करा सकते है।
लगाया था ये गंभीर आरोप – भूपेश बघेल के कारण सभी सीटें प्रभावित हो रही हैं। भूपेश बघेल पर महादेव ऐप से पैसे लेने के आरोप लगे हैं। उन्होंने तो यहां तक कह डाला कि भूपेश बघेल के कारण कई अधिकारी और कांग्रेस नेता जेल में है। बता दें कि इससे पहले भरे मंच पर भूपेश बघेल की इज्जत उतारने वाले सुरेंद्र दाऊ ने भी राजनांदगांव सीट से उनकी टिकट काटने की मांग की थी।