Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : कलेक्टरों को करनी होगी सड़कों के प्रोजेक्ट पर निगरानी, PWD सचिव ने लिखा पत्र

Collectors will have to monitor the road project, PWD secretary wrote a letter

रायपुर। छत्तीसगढ़ में सड़कों की खस्ताहाल स्थिति पर सीएम भूपेश बघेल की नाराजगी के बाद अब PWD सचिव सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी ने कलेक्टरों को पत्र लिखा है और अपने अपने जिले में चल रहे प्रोजेक्ट्स की निगरानी के निर्देश दिए हैं। पीडब्ल्यूडी सचिव ने बकायदा कुछ सड़कों के प्रोजेक्ट्स का भी उल्लेख किया है, जिसे लेकर हर हफ्ते टाइम लिमिट की बैठक में चर्चा करने के निर्देश दिए हैं।

बता दें कि हाल ही में सीएम ने PWD अधिकारियों की बैठक में सड़कों की स्थिति को लेकर काफी नाराजगी जताई थी। इससे पहले उन्होंने पीडब्ल्यूडी के इएनसी को भी हटाने के निर्देश दिए थे। बैठक में सीएम ने कहा था कि वे हफ्तेभर में फिर से समीक्षा करेंगे।

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: