CG BREAKING : सीएम बनेंगे मंत्री टी.एस. सिंहदेव ? सोनिया-राहुल के आते ही बोले – मुख्यमंत्री बनना चाहता हूँ ..
CG BREAKING : CM will become minister T.S. Singhdev? As soon as Sonia-Rahul came, he said – I want to become the Chief Minister..
रायपुर। छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने सीएम पद को लेकर बड़ा बयान दिया हैं। उन्होंने सीएम बनने की इच्छा जाहीर की हैं।
बता दे राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल होने के लिए सोनिया गांधी और राहुल गांधी रायपुर पहुँच गए हैं और आलाकमान के रायपुर आते ही सीएम पद के लिए स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने मीडिया को बड़ा बयान दे दिया। इस बयान से फिर एक बार छत्तीसगढ़ की राजनीति गरमा गई हैं।
ANI को दिया बयान
हर कोई सीएम बनना चाहता है। मेरा चेहरा भी सीएम पद के लिए था। मौका मिला तो मैं भी सीएम बनूंगा और जनता के लिए काम करूंगा। मुझे लगता है कि पीएम के चेहरे के लिए चुनाव इस बात पर निर्भर करता है कि किस पार्टी की राष्ट्रीय स्तर पर अधिक उपस्थिति है : छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव
Raipur | Everyone wants to be CM. My face was also there for the CM's post. If I will get the chance I will also become CM and work for the public. For PM face, I think the choice depends on which party has a more national-level presence: Chhattisgarh Health Minister TS Singh Deo pic.twitter.com/T29RmC5KBP
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) February 24, 2023