Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : सीएम ने मंत्रालय में ली अफसरों की बैठक, जानिए क्या रहा खास ….

CG BREAKING: CM took a meeting of officers in the ministry, know what was special….

रायपुर। मंत्रालय में CM साय ने अफसरों की बैठक ली। बता दें कि इस बार सरकारी कर्मचारियों को नवंबर माह का वेतन 28 अक्टूबरको कर दिया जाएगा। विभाग विभाग की तरफ से इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है। वित्‍त मंत्री ओपी चौधरी के निर्देश परवित्‍त सचिव मुकेश बंसल ने 22 अक्टूबर आदेश जारी कर दिया है।

इस आदेश में कहा गया है कि छत्तीसगढ़ कोषालय संहिता भागएक के सहायक नियम 206 (2) में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुएयह निर्णय लिया गया है कि अक्टूबर, 2024 के वेतन का भुगतान दीपावली पर्व के दृष्टिगत 28 अक्टूबर, 2024 और पश्चातवर्तीतिथियों में किया जाये।

यह भी निर्णय लिया गया है कि व्यावसायिक सेवाओं हेतु अदायगी मद (जिससे कार्मिकों को भुगतान किया जाता हो) से किये जाने वालेभुगतान भी दिनांक 28 अक्टूबर, 2024 एवं पश्चातवर्ती तिथियों में किया जाये ताकि कार्मिकों को मजदूरी / पारिश्रमिक / मानदेय काभुगतान किया जा सकें।

राज्य शासन के निगम / मंडल/प्राधिकरण / आयोग / विश्वविद्यालय / स्थानीय निकाय / सार्वजनिक उपक्रम/अन्य एजेंसी / संस्थान भीअपनी वित्तीय स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए उपरोक्तानुसार भुगतान पर विचार कर सकते हैं।

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: